अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन, 3 घायल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास ग्राम उवा से हरदा मंडी में मूंग की फसल बेचने आ रही पिकअप वाहन पिछला टायर फटने से पलट गई। जिसमें तीन लोगों को चोटें आई है। जिसमें एक की हालत गम्भीर है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार हंडिया तहसील के ग्राम उवा में रहने वाले फूल-सिंह पिता गबु भुसारे उम्र ५० साल, जागेश्वर पिता श्रीकिशन कलम उम्र 42 साल, शिव नारायण अपनी मूंग की फसल बेचने हरदा आ रहे थे। जिसमें ड्राइवर सहित दो लोग पिकअप के केविन में बैठे थे। वहीं अन्य तीन लोग गाड़ी में रखी मूंग की बोरियों पर बैठे थे। इस दौरान इंदौर बैतूल नेशलन हाईवे पर अबगांवखुर्द के पास गाड़ी का टायर पंचर हो गया। तेज रफ्तार होने के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें फूल सिंह भुसारे नामक ग्रामीण को गंभीर चोटें आई है। जबकि दो अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी है। बताया जा रहा है कि एक ही गांव के होने के चलते तीनों किसानों ने मूंग की फसल बेचने किराए पर गाड़ी लेकर हरदा मंडी आने के दौरान यह हादसा हुआ है।

Views Today: 2

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!