नावघाट खेड़ी स्थित पोस्ट ऑफिस पर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

 

 

विकास पवार बड़वाह – नावघाट खेड़ी स्थित पोस्ट आफिस पर कार्यरत अशोक निवासी ग्राम चिचला के साथ 12 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10.45 बजे 2 अज्ञात लड़कों ने मारपीट कर पोस्ट ऑफिस की टेबल पर रखे नगदी 28 हजार 1 सौ 79 रुपए चोरी कर फरार हो गये थे। फरियादी अशोक ने इस घटना की रिपोर्ट बड़वाह थाना दर्ज करवाई थी । जहा रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 240/24 धारा 323, 380, 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसके बाद पोस्ट आफिस मे हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और घटना मे शामिल आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी । जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नावघाट खेड़ी स्थित पोस्ट ऑफिस में लूट करने वाला व्यक्ति नर्मदा रोड स्थित नहर के समीप पंचवटी होटल के पास बैठा हुआ है। उस व्यक्ति ने काले रंग की टी शर्ट पहनी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पंचवटी होटल के पास नहर किनारे पहुंची । जहा एक पैड़ के निचे एक व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार दिखा । जिसने पुलिस को देख भागने के प्रयास किए । जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस द्वारा व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बंटी उर्फ हिमांशु पिता राधेश्याम तोमर उम्र 22 निवासी दशहरा मैदान बड़वाह का होना बताया।

 

पोस्ट आफिस में लूट की वारदात की कबूल —- 

 

उक्त व्यक्ति से जब पुलिस ने पोस्ट आफिस में अशोक पिता श्रीकृष्ण सोलंकी के साथ लुट की घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने लूट की घटना करना कबूल किया।जबकि आरोपी बंटी ने बताया कि उसने व उसके साथी ने मिलकर 12 अप्रैल को पोस्ट ऑफिस नावघाटखेड़ी में मारपीट कर लूट की घटना घटित की और मौके से अपनी बाइक से फरार हो गए । आरोपी से घटना में उपयोग करने वाली बाइक व लूटे गए नगदी 4 हजार रुपए विधिवत जप्त किए गए ।जबकि अन्य नगद राशि आरोपी ने खर्चा करना बताए । घटना मे शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है ।उक्त कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बड़वाह निर्मल कुमार श्रीवास, उनि मोहरसिंह बघेल, सउनि अजेश जायसवाल, प्रआर. 632 इडलसिंह तोमर, आर. 471 विनोद कुमार यादव, आर. 1037 सुर्या, आर. 212 दिलीप पाटीदार व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Views Today: 2

Total Views: 214

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!