श्री सुन्दरधाम आश्रम में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की हुई शुरुवात

schol-ad-1

 

विकास पवार बड़वाह – नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित सुंदरधाम आश्रम में आज सोमवार से 76 वे विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। अलसुबह श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज एवम महंत श्री श्री 108 नारायण दास जी महाराज ने मां नर्मदा का विशेष पूजन अर्चन व दुग्धअभिषेक किया। इसके पश्चात प्रातः 9 बजे सात दिवसीय श्री विष्णुमहायज्ञ का शुभारंभ यज्ञाचार्य पंडित रमेशचंद्र जी जगदीशचंद्र जी उज्जैन वालो द्वारा सर्वप्रथम श्री गणेश पूजन के साथ कराया गया।उलेखनीय है कि प्रतिवर्ष परम्परा अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति गंगा दशमी के पावन अवसर पर दी जायेगी। इस सात दिवसीय आयोजन के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला आश्रम से जुड़े भक्त एवं बाहरी क्षेत्रो से आये भक्तो ने पूजन अर्चन किया । इस दौरान संत श्री नारायण दास जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन साकेतवासी संत श्री 1008 सुन्दरदास जी महाराज द्वारा स्थापित इस आश्रम में चार माह तक किये जाने वाले अग्नितप की पूर्णाहुति के रूप में कई वर्षो से इस विष्णु महायज्ञ का आयोजन पारम्परिक रूप से हर वर्ष विश्व जनकल्याण, विश्व शांति व महामारियों की रोकथाम के साथ ही पर्यावरण की शुद्धि के लिए सन्त श्री महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बालकदासजी महाराज के सानिध्य में किया जाता है।इस महायज्ञ के अंतिम दिवस गंगा दशमी के दिन आश्रम परिसर से नर्मदा तट तक शोभायात्रा निकालने के साथ ही भंडारे का आयोजन भी होगा। गौरतलब है की सात दिवसीय आयोजन के अंतर्गत श्रीराम कथा के प्रारंभ होने के पहले आश्रम परिसर से पंडाल तक बेंड बाजे के साथ कलश यात्रा व ध्वज पताका के साथ चल समारोह निकाला गया। जिसमे विधायक श्री बिरला एवम सभी भक्त श्री राम कथा को शिरोधार्य कर मंच तक ले गए। यहां पर महामंडलेश्वर बालकदास जी एवम महंत नारायण दास जी ने व्यास पीठ का पूजन किया। इस अवसर पर आश्रम में लगाए गए भव्य पंडाल में दोपहर 3 बजे सात दिवसीय श्री रामकथा का शुभारंभ भी हुआ। जिसमे व्यास पीठ पर कालापीपल के पंडित श्याम जी मनावत ने रामकथा का भक्तो को श्रवण करवाया।

 

सात दिवसीय आयोजन में होगी रात्रि में भजन संध्या —-

 

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के ख्यात भजन गायक सात दिवसीय आयोजन में अपने भक्ति गीतों व भजनों से श्रोताओं को रात्रि में रसविभोर करेंगे। 10 जून को दिल्ली के भजन गायक हरमिंदर सिंह जी रोमी, 11 जून को पंडित सुधीर जी व्यास भजनों की प्रस्तुति देंगे। 12 जून को इंदौर की भजन गायिका पूजा एवम नम्रता शर्मा भजन की प्रस्तुति देगी । 13 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगी । 14 जून को देश विदेश में ख्याति प्राप्त बड़वाह के नृत्य कलाकार संजय महाजन अपने अन्य कलाकारों की टीम के साथ सांस्कृतिक व धार्मिक नृत्य नाटिकाओ की प्रस्तुति देंगे। 15 जून को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट राजस्थान के संत श्री प्रकाशदास जी महाराज अपने भजन प्रस्तुत करेंगे। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील महंत श्री श्री नारायण दास जी महाराज ने की है।

Views Today: 4

Total Views: 178

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!