विकास पवार बड़वाह – माँ नर्मदा के उत्तरी तट पर कई आश्रम और मठ मन्दिर स्थापित है ।जहाँ समय समय पर महायज्ञ के साथ धार्मिक अनुष्ठान और भंडारों के आयोजन किए जाते है ।इसी कड़ी में प्रतिवर्ष नर्मदा किनारे स्थित सुंदरधाम डेहरिया आश्रम में श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाता है । जो इस वर्ष 76 वा है।
गौरतलब है कि सुंदरधाम आश्रम के गादीपति संत श्री महामंडलेश्वर 1008 बालकदास जी महाराज (लोहा लंगडी)वालो के सानिध्य में श्री विष्णु महायज्ञ की शुरूवात सोमवार सुबह से हो चुकी है। इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर महायज्ञ का श्री गणेश करवाया गया।उलेखनीय है कि प्रतिवर्ष परम्परा अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति गंगा दशमी के पावन अवसर पर दी जायेगी। इस सात दिवसीय आयोजन के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला आश्रम से जुड़े भक्त एवं बाहरी क्षेत्रो से आये भक्तो ने पूजन अर्चन किया । इस दौरान संत श्री नारायण दास जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन साकेतवासी संत श्री 1008 सुन्दरदास जी महाराज द्वारा स्थापित इस आश्रम में चार माह तक किये जाने वाले अग्नितप की पूर्णाहुति के रूप में कई वर्षो से इस विष्णु महायज्ञ का आयोजन पारम्परिक रूप से हर वर्ष विश्व जनकल्याण, विश्व शांति व महामारियों की रोकथाम के साथ ही पर्यावरण की शुद्धि के लिए सन्त श्री महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बालकदासजी महाराज के सानिध्य में किया जाता है।इस महायज्ञ के अंतिम दिवस गंगा दशमी के दिन आश्रम परिसर से नर्मदा तट तक शोभायात्रा निकालने के साथ ही भंडारे का आयोजन भी होगा।उल्लेखनीय है इस महायज्ञ के साथ ही श्री बालकदास जी महाराज और संत श्री नारायण दास जी महाराज ने व्यास पीठ का पूजन कर सात दिवस प्रतिदिन होने वाली श्रीराम कथा भी प्रारंभ करवाई ।
सात दिवसीय आयोजन में होगी रात्रि में भजन संध्या —-
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के ख्यात भजन गायक सात दिवसीय आयोजन में अपने भक्ति गीतों व भजनों से श्रोताओं को रात्रि में रसविभोर करेंगे। 10 जून को दिल्ली के भजन गायक हरमिंदर सिंह जी रोमी, 11 जून को पंडित सुधीर जी व्यास भजनों की प्रस्तुति देंगे। 12 जून को इंदौर की भजन गायिका पूजा एवम नम्रता शर्मा भजन की प्रस्तुति देगी । 13 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगी । 14 जून को देश विदेश में ख्याति प्राप्त बड़वाह के नृत्य कलाकार संजय महाजन अपने अन्य कलाकारों की टीम के साथ सांस्कृतिक व धार्मिक नृत्य नाटिकाओ की प्रस्तुति देंगे। 15 जून को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट राजस्थान के संत श्री प्रकाशदास जी महाराज अपने भजन प्रस्तुत करेंगे। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील महंत श्री श्री नारायण दास जी महाराज ने की है।
Views Today: 2
Total Views: 134