अनोखा तीर, हंडिया। क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन व अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने पुलिस, प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरी. मनोज सिंह ने राजस्व अमले के साथ सुरजना, मनोहरपुर, भमोरी घाट से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्रालियों व डम्फरो की चैकिंग कर धड़पकड़ की गई। दौरान चैकिंग आदमपुर से एक बिना नम्बर का स्कार्ट ट्रेक्टर ट्राली चालक रेत भर कर ले जा रहा था। जिसे घेरबंदी कर पकड़ा गया। चालक इमरान पिता कुर्बान शाह उम्र 24 साल निवासी भुन्नास द्वारा बिना रालटी के 3 घन मीटर रेत भर ले जा रहा था। ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर खनिज अधिनिमय का मामला कायम कर विवेचान में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मनोज सिहं, उनि प्रमोद गोतम, नितेश, आर दम्मू सिंह, छगन, रामनाथ की महति भूमिका रही।
Views Today: 2
Total Views: 38