अनोखा तीर, बैतूल। गंज थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोच लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई राशि भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विनोबा वार्ड निवासी गोरे पवार के घर अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यहां नगदी रुपए पर हाथ साफ कर दिए। पड़ोस में ही दूसरे घर से बाईक चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि विनोबा वार्ड में पवार के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने वाले भग्गूढाना निवासी दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। चुन्नीढाना निवासी एक आरोपी चमन अभी फरार चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए नाबालिगों के पास से चोरी किए गए नगद 7 हजार रुपए बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की। फुटेज में युवक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की कदकाठी, कपड़े, चालढाल के आधार पर दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ की तो विनोबा वार्ड में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। पड़ोस के ही एक मकान से बाईक चोरी का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन घर के सदस्य जागने के कारण वे बाईक चोरी करने में सफल नहीं हो पाए थे। पकड़े गए नाबालिगों को न्यायालय पेश किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 146