अनोखा तीर, खंडवा। ओंकारेश्वर विश्व की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां 9 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण कथा करेंगे। लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इसी तरह के इंतजाम भी किए गए हैं। पंडित मिश्रा शनिवार को ही ओंकारेश्वर पहुंच गए। उन्होंने ओंकारेश्वर और ममलेश्वर पहुंचकर जल अभिषेक किया। भगवान से कथा करने की अनुमति मांगी। 25 एकड़ में बड़ा पंडाल और अन्य संसाधन बनाए गए हैं। रविवार से पं. मिश्रा के मुखारविंद से लाखों श्रोता ग्राम थापना में दोप. 1 से 4 बजे तक शिव महापुराण कथा का श्रवण करेंगे। कथा से पूर्व ही हजारों की संख्या में श्रोता पंडाल में पहुंचने लगे हैं। प्रशासन ने भी कथा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की है। शिवपुराण कथा वाचन में आने वाले यात्रियों श्रद्धालुओं के लिए सात दिनों तक मार्ग परिवर्तन एवं पार्किंग स्थान चिन्हित किए गए है। पं. प्रदीप मिश्रा की ओंकारेश्वर में मांधाता विधायक नारायण पटेल और बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने अगवानी की। मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी राव देवेन्द्र सिंह, एसडीएम शिवम प्रजापति, ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह, तहसीलदार राजन सस्तीया ने शाल श्रीफल ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर का छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया। शिवपुराण कथा को लेकर कानून एवं व्यवस्था के अंतर्गत श्रद्धालुओं एवं श्रोताओं के कथा में सम्मिलित होने वालों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले श्रोताओं के लिए तथा ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस खंडवा द्वारा आवागमन हेतु मार्ग व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है।
ऐसी रहेगी व्यवस्था
शिवपुराण कथा स्थल हेतु इन्दौर, बड़वाह अथवा सनावद मूंदी की ओर से आने वाले वाहन श्रोताओं का प्रवेश मोरटक्का मोड़ से कथास्थल थापना तक रहेगा। वाहनों की पार्किंग मोरटक्का में ही रहेगी। पार्किंग स्थल से आटो रिक्शा, मेजिक वैन कथा स्थल तक आने-जाने हेतु उपलब्ध रहेंगे। ओंकारेश्वर, ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन हेतु इन्दौर, बड़वाह अथवा सनावद, मूदी, खण्डवा की ओर से आने वाले समस्त वाहन श्रद्धालुओं का प्रवेश सनावद से कोठी होते हुए ओंकारेश्वर की ओर रहेगा। पार्किंग स्थल से आटो रिक्शा मेजिक वैन बस स्टेण्ड मंदिर तक आने-जाने हेतु उपलब्ध रहेंगे। शिवपुराण कथा स्थल से ओंकारेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल के सपीम शंकरा होटल के पास से आटो रिक्शा बस स्टेण्ड अथवा मंदिर तक आने-जाने हेतु उपलब्ध रहेंगे। ओंकारेश्वर की ओर से कथा स्थल जाने वाले श्रद्धालुगण अपने-अपने वाहनों से सनावद होकर मोरटक्का की ओर से जा सकेंगे। कोठी तिराहे से कथा स्थल की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। बस स्टेण्ड पर आटो रिक्शा कथास्थल थापना तक आने-जाने हेतु उपलब्ध रहेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 302