अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश में नदी, कुएं और बावड़ियों को बचाने के लिए १६ जून गंगा दशहरा तक जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव नेमावर के नर्मदा तट पर रविवार को इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। वह सुबह ९.३० बजे नेमावर पहुंचकर सबसे पहले भगवान सिद्धनाथ के दर्शन एवं अभिषेक कर नर्मदा तट पर साफ-सफाई अभियान में शामिल होंगे। इसके पश्चात वह दंडी आश्रम जाएंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री यादव शुजालपुर होते हुए दिल्ली में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे।
Views Today: 4
Total Views: 112