विकास पवार बड़वाह – ओंकारेश्वर के समीप ग्राम थापना में रविवार से प्रारंभ होने वाली शिव पुराण कथा के एक दिन पहले ही यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को चुनौती मिल गई ।हालाकी इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए शनिवार सुबह ही तहसीलदार,नपा सीएमओ अपने दल बल के साथ पुलिस प्रशासन को लेकर सड़कों पर नजर आया था।जिन्होंने शहर के इंद्रा मार्केट से लेकर खंडवा नाके तक के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने और सड़कों पर खड़े हाथ ठेले वालो को समझाइश देते नजर आए ।इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क किनारे नही खड़े करवाने की बात कही थी ।हालाकी हाईवे के यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर प्रशासन इसलिए सजग नजर आ रहा है ।ताकि ग्राम थापना में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सात दिवसीय शिव पुराण के आयोजन में आने वाले लाखो भक्तो को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।
कथा के एक दिन पहले मिली पुलिस को चुनौती —-
विगत कुछ माह से शनिवार और रविवार को इंदौर इच्छापुर हाईवे पर यातायात का दबाव बन रहता है । हालांकि यह ट्रैफिक ओंकारेश्वर, सैलानी टापू एवं अन्य क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों का रहता है । लेकिन इसी बीच अब थापना में होने वाली शिव पुराण कथा को लेकर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है । जो करीब 7 दिनों तक जारी रहेगा । इस दौरान कई बाहरी क्षेत्रो से शिव भक्त शिव पुराण का श्रवण करने पहुंचेंगे ।मगर जहां शनिवार सुबह नगर का तमाम प्रशासन सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने निकला । वहीं शाम तक बड़वाह नगर के हाईवे पर बार बार जाम की स्थिति बिगड़ती नजर आई । जिसके चलते टीआई निर्मल श्रीवास अपने दल बल के साथ पुनः शाम को फिर एक बार सड़क पर उतरे । यह विचारणीय है की कथा शुरू होने के 1 दिन पहले लगने वाले ऐसे जाम को देखते हुए, आगामी 7 दिनों के लिए पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था में सुधार करना चुनौती भरा होगा। इस परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग को नगर काटकुट फाटे से नर्मदा पुल तक कुछ मुख्य प्वाइंटों पर पुलिस जवान तैनात करना होगा।तभी इंदौर इच्छापुर हाईवे पर यातायात को सुचारु करने में आसानी होगी । वहीं बाहरी क्षेत्रो से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना भी नहीं पड़ेगा ।
Views Today: 2
Total Views: 92