अनोखा तीर, हरदा। शहर की जीवनदायिनी कही जाने वाली अजनाल नदी के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने कांग्रेस पार्षदगणों के साथ श्रमदान किया। उन्होंने पेड़ी घाट, शंकर मंदिर के पास घाट की सफाई की। नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने और हरदा को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने का कांग्रेसियों ने संकल्प लिया। विधायक दोगने ने नदी के आसपास के रहवासियों से अपील की है कि वे नदी को साफ रखने में सहयोग करें। साथ ही नागरिकों से भी नदी सफाई अभियान में आवश्यक सहयोग करें। वार्ड नंबर 15 पार्षद सुप्रिया पटेल ने नगर पालिका कर्मचारी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नदी सफाई अभियान में डॉ.आनंद झवर, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास, संजय अग्रवाल, महेश मालवीय, पार्षद मुकेश पाराशर, संजय दसौर, अक्षय उपरीत, सुप्रिया पटेल, बबीता सोनकर, शिवरती गीते, धर्मेंद्र चौहान, संदीप गौर, उमेश सेजकर सचिन, मयूर पटेल, अरुण झूरिया, रमेश सोनकर, कैलाश पटेल, सुनील गीते सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 136