बाढ़ व आपदा प्रबन्धन की मॉकड्रिल सम्पन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश राज्य आपातकालीन आपदा मोचन बल एसडीईआरएफ व होमगार्ड के दल द्वारा शुक्रवार को हंडिया स्थित पानी की टंकी घाट के पास बाढ़ आपदा प्रबन्धन समिति मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधिक्षक अभिनव चौकसे व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित पुलिस, उद्योग, पशु चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन, सामाजिक न्याय, नगर पालिका व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मॉकड्रिल का संचालन होमगार्ड की कम्पनी कमाण्डेंट श्रीमती रक्षा राजपूत ने किया। मॉकड्रिल के दौरान बाढ़ के दौरान डूबते हुए व्यक्तियों को बचाने के तरीके बताये गये। इस दौरान सर्पदंश होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के प्राथमिक उपचार के बारे में भी बताया। कलेक्टर श्री सिंह ने होमगार्ड की कम्पनी कमाण्डेंट श्रीमती राजपूत को निर्देश दिये कि मॉकड्रिल का प्रदर्शन जिले के हायर सेकण्ड्री स्कूल व कॉलेजों में जिला व तहसील मुख्यालय पर भी किया जाए।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!