जल गंगा संवर्धन अभियानÓ के तहत जल संरक्षण के कार्य जारी

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियानÓ शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है।

100 वर्ष पुराने कुएं का जीर्णोद्धार  

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि ‘जल गंगा संवर्धन अभियानÓ के तहत नगर परिषद सिराली द्वारा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वार्ड 14 रामपुरा स्थित पुराने कुएं का जीर्णोद्धार कर पुरानी मुंडेर को हटाकर कुएं की नई मुंडेर का निर्माण कराया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 100 वर्ष पुराना यह कुआ झाड़ियों के बीच दबा हुआ था और आसपास गंदगी होने के कारण नजर भी नहीं आता था। अभियान के तहत इस पुराने कुए की साफ-सफाई कराकर कुए में पड़े कचरे को हटाया गया तो काफी पानी निकल आया। पानी की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जांच करा ली गई है। पानी पीने योग्य पाया गया है। अब इस कुए से भी रामपुरा क्षेत्र में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।

पेड़ी घाट सौन्दर्यीकरण का कार्य जारी

हरदा शहर में अजनाल नदी के पेड़ी घाट पर नगर परिषद हरदा द्वारा पोकलेन मशीन के माध्यम से गाद निकाल कर साफ-सफाई करने व घाट सौन्दर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के ग्राम बूंदड़ा में ‘जल गंगा संवर्धनÓ अभियान के तहत कुए का जीर्णोद्धार किया गया तथा स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत करनपुरा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

खिरकिया में जल स्रोतों की साफ-सफाई  

इसी तरह जनपद पंचायत खिरकिया में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गोसंवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम जामुखो, महेंद्रगांव, चिकलपाट, कुंभीखेड़ी, पड़वा, छुरीखाल, मगरिया व जामन्याखुर्द में हौज निर्माण, मरम्मत व हौज की साफ-सफाई कर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत जटपुरामाल में साफ-सफाई कार्य किया गया तथा ग्राम पिडगांव में नाली गहरीकरण कार्य किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत टिमरनी के ग्राम गोंदागांवकला व पिपल्याकला में नाला सफाई का कार्य जारी है।

Views Today: 2

Total Views: 276

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!