वनरक्षक रामलाल का आतंक खत्म, लोगों को डरा धमकाकर लेता था मोटी रकम…

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, भीकनगांव। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी करवाई करते हुए भीकनगांव उप वन मंडल के बंझर वन बीट के वनरक्षक रामलाल सिटोले को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर-दबोचा। वनरक्षक सिटोले में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की मांग की थी। 20 हजार रुपये में सहमति बनी। जिसको लेकर आज 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर सत्यापन किया गया उसके बाद टीम के साथ तय स्थान पर वनरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर करवाई की। कार्यवाही के दौरान इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, श्रीमती प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक कमलेश परिहार, अनिल परमार, सतीश यादव आदि उपस्थित थे।

क्या था मामला

लोकायुक्त निरीक्षक विक्रम चौहान ने बताया कि वनरक्षक रामलाल सिटोले की शिकायतकर्ता सिद्धार्थ सिंह गौड़ ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि मेरी जेसीबी मशीन कांझर के एक किसान के खेत में समतलीकरण करने का कार्य कर रही थी जिसे वनरक्षक रामलाल सिटोले ने रोककर फरियादी सिद्धार्थ गोड़ से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी सिद्धार्थ सिंह गोड़ ने लोकायुक्त इंदौर से की थी। 20 हजार रूपए में सहमति बनी तथा पहली किस्त 10 हजार रुपए पहले ले चुका था तथा 10 हजार रुपए की दूसरी किश्त आज देना तय हुआ। सुबह 11 बजे अमनखेड़ी में पेट्रोल पंप के पास तय स्थान पर 10 हजार की रिश्वत लेते वनरक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। वनरक्षक रामलाल सिटोले पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

पैसे लेकर करता था अवैध काम…

बंझर बीट के वनरक्षक रामलाल सिटोले का विवादों से बहुत गहरा नाता रहा है। जब से रामलाल यहां पदस्थ हुए तब से लेकर आजतक रामलाल की शिकायतों की बड़ी लंबी लिस्ट है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें खुलेआम वनरक्षक रामलाल वन भूमि पर पैसे लेकर लोगों को कब्जे करवाता नजर आया। वहीं दूसरी ओर एक जेसीबी मशीन संचालक ने कहा कि रामलाल के द्वारा आये दिन परेशान किया जाता था। अगर वनरक्षक को उसके मन मुताबिक पैसे नहीं दिए तो झूठा प्रकरण दर्ज के मशीन राजसात करने की धमकी दी जाती थी।

Views Today: 2

Total Views: 58

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!