कारखानों एवं निर्माण स्थलों पर श्रमिकों को लू से बचाने के निर्देश  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। श्रम पदाधिकारी हरदा ने जिले के सभी कारखानों एवं संनिर्माण स्थलों पर लू-तापघात से श्रमिकों के बचाव के लिए नियोक्ताओं व ठेकेदारों निर्देश जारी किए है। उन्होने फैक्ट्री संचालकों को निर्देशित किया है श्रमिक जहां से कार्यस्थल पर आने जाने के लिए एकत्र होते है, वहां पर धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की जाए। महिलाओं एवं बच्चों के लिए धूप से बचाव हेतु शेड की व्यवस्था की जाए। कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिये पीने के शुद्ध ठण्डे पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होने निर्देशित किया है कि निर्जलीकरण होने की स्थिति में ओआरएस घोल एवं अन्य प्रतिरोधक सामग्री का प्रावधान कार्यस्थल पर किया जाए। स्थल पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए तथा लू से प्रभावित पाये जाने पर तुरन्त चिकित्सा परामर्श के लिये अस्पताल ले जाया जाए। कार्य स्थल के समीपस्थ डिस्पेंसरी अथवा अस्पताल से समन्वय करें तथा कैंटीन में भोजन, नाश्ते आदि में ताप अथवा लू प्रतिरोधक खाद्य पदार्थों के उपयोग को प्रोत्साहित करें।

Views Today: 4

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!