जल सम्मेलन का आयोजन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया की अध्यक्षता में नगर पालिका हरदा के सभागृह में जल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षदगण, समाजसेवी उपस्थित हुए। सम्मेलन जल स्त्रोतो के संरक्षण तथा जीर्णोद्धार के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई। इस अभियान अंतर्गत अजनाल नदी के पेढी घाट से मिट्टी एवं गाद हटाए जाने का कार्य जनसहायोग से कराया जा रहा है। अभियान अंतर्गत आज वार्ड 35 स्थित बावड़ी की सफाई का कार्य नगर पालिका के द्वारा जनसहयोग से कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 09 जून को सामाजिक धार्मिक महत्व की जलसंरचना के समीप कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा जल संरक्षण विषय पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोाजन किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने नागरिको, साममाजिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि इस अभियान मे सम्मिलित होकर विभिन्न जल स्त्रोतो का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्य में सहयोग करें।

गुम हुई कुएं बावड़ी को खोजा जाए

हरदा नगरपालिका क्षेत्र में कई ऐसे शासकीय कुएं और बावड़ी हंै, जिन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। यदि नगरपालिका अपने पुराने रिकार्ड में देखे तो कई गुम हुए कुएं बावड़ी अस्तित्व में आ सकती है। प्रशासन इस और ध्यान देकर इन कुएं बावड़ी का अतिक्रमण हटाएं।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!