अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के सरकारी स्कूलों में 5 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों में दांत साफ करने के लिए टूथ ब्रशिंग की आदत डालने के उद्देश्य से विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को दांतों व मुंह की सफाई के महत्व के बारे में समझाया जाए और उनमें नियमित टूथ पेस्ट करने की आदत विकसित की जाए। इसके लिए बच्चों को टूथ ब्रश व क्लोराइड युक्त टूथ पेस्ट वितरित किए जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, डीपीसी जाटव, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को ओरल हेल्थ किट वितरित की जाएगी और स्कूल समय में मध्यान्ह भोजन के बाद टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश का उपयोग करने का अभ्यास कराया जाएगा ताकि उनमें टूथ ब्रशिंग की नियमित आदत विकसित हो सके। इससे बच्चों के बीच दंत क्षय और मसूड़ों की बिमारियों में कमी आएगी। उन्होने बताया कि जिले में कुल 530 प्राथमिक स्कूलों में 10 वर्ष तक की आयु के लगभग 26523 बच्चे अध्ययनरत है। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में दंत चिकित्सक डॉ. पियूष दोगने और निकिता माहेश्वरी इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 60 सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बच्चों में टूथ ब्रशिंग की आदत की मॉनिटरिंग करेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 164