अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आपदा प्रबंधन मीटिंग में दिए गए निर्देशानुसार आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए हंडिया ऋद्धेश्वर घाट पर श्रीमती रक्षा राजपूत प्लाटून कमांडर एवं द्वारा राजस्व विभाग के पटवारियों एवं कोटवारों, पंचायत विभाग के सचिवो तथा महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लगभग 50 सदस्यों को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई। बाढ़ आने पर क्या करें, इंप्रोवाइज मैथर्ड से बने सामग्रियों जैसे पानी की खाली बोटलो से लाईफ जैकेट बनाना, खाली टीन के पिपो से बनी राफ्ट एवं स्ट्रेचर के बारे में जानकारी दी गई। प्रथमोपचार कैसे करें, सीपीआर, सर्पदंश तथा भूकंप के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए यह भी बताया। उक्त कार्यशाला में तहसीलदार हंडिया उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 134