अनोखा तीर, हरदा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष मार्गदर्शन में विश्व कल्याण हेतु चलाई जा रही पंच कुंडीय हवन की श्रृंखला में आज गायत्री शक्तिपीठ हरदा के द्वारा हरदा नगर के सादानी कंपाउंड में पंच कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत श्रीमती कुसुम गौर एवं श्रीमती सुनीता अग्रवाल के द्वारा हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। तपोनिष्ठ, वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन वृतांत पर प्रभुदयाल गौर द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सदैव प्रकृति के संरक्षण हेतु तत्पर रहना चाहिए। इसी श्रृंखला में प्रज्ञा मंडल के बारे में श्रीमती किरण गौर के द्वारा बहनों को प्रेरित कर प्रज्ञा मंडल का गठन कर गायत्री शक्तिपीठ हरदा के द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया। इसी क्रम में ग्यारसराम गौर द्वारा गुरुदेव के 18 संकल्पो के बारे में कॉलोनीवासियों को बताया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ हरदा के पूर्व मुख्य न्यासी सियाराम गौर, कांताप्रसाद भारद्वाज, संतोष कुमार, श्रीमती चौरे, श्रीमती मंजुला पटेल, महेश भंवरे, चंद्रशेखर टिकारिया सहित कॉलोनीवासियों ने उपस्थित होकर यज्ञ हवन का कार्य संपन्न किया।
Views Today: 2
Total Views: 132