अजाक्स ने राष्ट्रपति के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड परीक्षा 2022 में अनुसूचित जनजाति के कुल 121 पदों में से एक भी अभ्यार्थी का चयनित न होने के संबंध में अजाक्स पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। अजाक्स जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला ने बताया कि विगत दिनों माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश जबलपुर द्वारा व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड (प्रवेश स्तर) परीक्षा निकाली गई। विज्ञप्ति अनुसार अनुसूचित जनजाति के 121 पदों में से एक भी अभ्यार्थी का चयन नहीं किया गया है। जिस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को कलेक्टर हरदा के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया है कि इस प्रकार अनुसूचित जनजाति हेतु विज्ञापित 121 सीटों के विरुद्ध एक भी अभ्यार्थी का चयन नहीं किया गया है, जो पूर्णत: अवैधानिक होकर चयन प्रक्रिया में पुर्नचिवार किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला के साथ अजाक्स जिला उपाध्यक्ष डा. प्रेमनारायण ईवने, कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, प्रवक्ता सुभाष मसकोले, महासचिव ज्योति परते, ब्लाक अध्यक्ष टीआर चोरे, फूलसिंह उईके, रूपेश मेहरा, प्रयागराज रूरे, पीसी मेहरा, बविता जोठे, एनपी मेहरा, अनिता पंदराम, समोती उईके, उषा ठाकरे, पवन विरहा, दुर्गेश सिंगोरे, राष्ट्रीय एससी परिषद की जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता दमाडे, नर्मदा प्रसाद चौधरी सहित अजाक्स पदाधिकारी के साथ ही अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 108

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!