भक्तिभाव से मनाई शनि महाराज की जयंती  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर के जत्रा पड़ाव स्थित शनि मंदिर में गुरुवार को शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर को सुसज्जित कर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना कर विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में हवन किया गया। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर भगवान शनि का जन्मोत्सव मनाया जाता है। मान्यता है कि ज्येष्ठ अमावस्या पर ही न्याय और कर्म के देवता भगवान शनि का जन्म हुआ था। ज्येष्ठ अमावस्या पर शनिदेव की विशेष पूजा-आराधना और मंत्रों का जाप करके भगवान शनिदेव को प्रसन्न किया जाता है। ज्योतिष और धर्म के नजरिए से भगवान शनिदेव की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि भगवान शनिदेव व्यक्ति को कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं। शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि जयंती का दिन बहुत ही विशेष माना गया है। जिन जातकों के जीवन में अगर शनि संबंधी कोई दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप चल रहा है तो उनके लिए इस शनि जयंती पर पूजा आराधना करना विशेष लाभ देने वाला साबित होगा। शनि जयंती पर शनि देव की पूजा-आराधना, दान-पुण्य और जप करने से सभी तरह का समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

Views Today: 4

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!