बैतूल

रेत माफियाओं पर 1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना

सवा करोड़ की पोकलेन और जेसीबी राजसात

 

अनोखा तीर, बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पिछले दिनों बड़ी कार्यवाही की थी। अब इन रेत माफियाओं के ऊपर 1 अरब 37 करोड़ रुपए का जुर्माना किया है। इसके साथ ही मौके से जब्त की गई 1 करोड़ की पोकलेंड एवं जेसीबी मशीन राजसात की गई है। जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 4 रेत माफियाओं के खिलाफ राजीव नंदन श्रीवास्तव अपर कलेक्टर बैतूल के द्वारा प्रकरणों का निराकरण कर उन पर अर्थदंड से दंडित किया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में खनिज प्रशासन के उपसंचालक मनीष पालेवार ने विगत दिनों रेत माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की थी और अनेक प्रकरण भी दर्ज कराए थे। इन प्रकरणों में शीघ्रता से सुनवाई कर अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव ने निराकरण किया और 4 प्रकरणों में 1 अरब 37 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। वहीं 1 करोड़ 25 लाख रुपए मूल्य की पोकलेंड और जेसीबी मशीन राजसात की गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि सात दिन के अंदर जुर्माना जमा नहीं किया गया तो रेत माफियाओं की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना

रेत माफिया अंकुर उर्फ रिंकू राठौर एवं अरशद कुरैशी निवासी शाहपुर के द्वारा गुरगुंदा ग्राम से 70 हजार 808 घन मीटर रेत का उत्खन्न किया गया। इनके ऊपर 53 करोड़ 10 जाख 60 हजार राशि अधिरोहित एवं 60 लाख रुपए पोकलेंड मशीन राजसात की। प्रकरण क्रमांक दो में अंकुर उर्फ रिंकू राठौर एवं अरशद कुरैशी डेंडूपुरा ग्राम से 1 लाख 10 हजार 610 घन मीटर रेत का उत्खनन किया गया। जिस पर 82 करोड़ 95 लाख 75 हजार राशि अधिरोपित एवं 25 लाख रुपए की जेसीबी मशीन राजसात की गई। इन्हीं के ऊपर डेंडुपुरा ग्राम में 700 मीटर रेत उत्खनन का तीसरा मामला दर्ज किया गया था। जिसमें 52 लाख 50 हजार राशि अधिरोहित की गई है। प्रकरण क्रं. 4 में महेंद्र धाकड़ ग्राम मांडवी, दीपेश पटेल भोपाल, रवींद्र चौहान भोपाल एवं मो. इलियास सारनी के द्वारा धासईमाल ग्राम में 252 घन मीटर रेत का उत्खनन किया गया था। इनके ऊपर 18 लाख 90 हजार राशि अधिरोहित की गई है। वहीं 40 लाख रुपए कीमत की पोकलेेंड भी राजसात की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker