वार्डों में गंदगी देख भड़के जिपं सीईओ

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में शनिवार सुबह जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वे सबसे पहले गुठान मोहल्ले के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, जहां पर उन्होंने अव्यवस्था देखकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भवन को जल्द कंप्लीट कर आंगनबाड़ी केंद्र लगवाएं। साथ यहां पर उन्होंने मेले के आय-व्यय का ब्योरा भी जल्द पेश करने के लिए कहा। इसके बाद वह सीधे वार्ड नंबर 15 मालीपुर में पहुंचे, यहां पर गंदगी का अंबार देखकर नाराजगी जताई। कहा कि गांव में स्वच्छता कहीं नहीं दिख रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने तुम्हें चुना है। जनता का काम करना पड़ेगा। 20 वार्ड वाली जिले की बड़ी पंचायत में सरपंच चुनाव को 2 साल हो गए हैं। ग्राम पंचायत में कहीं कोई काम नहीं दिख रहा है। उन्होंने सरपंच से अपनी टोन सुधारने के लिए कहा, नहीं तो 20 पंच मैं से किसी को भी सरपंच बना दूंगा। इसके बाद सीधे वह इंदिरा कॉलोनी पहुंचे, यहां पर उन्होंने पंचायत के द्वारा बनाई गई नाली को देखा और मुक्तिधाम में व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया।

साथ ही यहां पर ग्राम पंचायत के द्वारा तालाव की मांग की गई। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा है कि प्रस्ताव लें और भेजें। 5 तारीख को आचार संहिता हटने के बाद यहां पर तालाब खुदाई का कार्य जनहित में करें। किसी प्रकार की कोई राशि ना लें, यदि शिकवे शिकायत होंगे, तो काम रुक जाएगा। इधर स्वच्छता बनाने के लिए गांव में कचरा बाहन की मांग की गई। जिस पर जल्द आचार संहिता हटने के बाद प्रस्ताव लेकर वाहन खरीदने के लिए ग्राम पंचायत को कहा गया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि स्वच्छता बिल्कुल नहीं है। ग्राम में 20 पंच है। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपे और स्वच्छता बनाएं समस्त कर की वसूली करें।

इधर ग्रामीणों ने इंदिरा कॉलोनी में नल जल योजना का पानी नहीं मिलने की बात जिला पंचायत सीईओ से कहीं। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल का पानी हंसावती नदी के पास पाइप फूटा होने के कारण वहीं पर बह जाता है। घरों तक नहीं पहुंच रहा है। जिस पर सीईओ ने सचिव को दो दिनों में पाइप लाइन सही करने के लिए कहा। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटील, एई सुनील शुक्ला, सब इंजीनियर श्रीकांत पाराशर, एडीओ केएस कामले, वीसी पवन धार्मिक, एपीओ मनरेगा आशीष यादव, उपसरपंच गजेंद्र भाटी, पंच आदित्य पटेल, सचिव योगेंद्र सिंह राजपूत, सहायक सचिव सुमित चौधरी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

इनका कहना है…

शनिवार को टिमरनी जनपद की सोडलपुर पंचायत का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई जगह खामियां पाई गई है, जिन्हें सही करने के लिए पंचायत के सरपंच सचिव को कहा गया है।

रोहित सिसोनिया, जिपं सीईओ हरदा

Views Today: 2

Total Views: 122

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!