रायबोर में मिला 50 ट्राली रेत का अवैध स्टॉक

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। एसडीमम टिमरनी महेश बडोले ने बताया कि टिमरनी तहसील के ग्राम रायबोर में निर्माणाधीन रेलवे की पुलिया के पास रेत का अवैध भंडारण पाया गया। निरीक्षण के दौरान बिना रॉयल्टी की लगभग 50 ट्रॉली रेत पाई गई। एसडीएम श्री बड़ोल ने बताया कि बिना रॉयल्टी की लगभग 150 घन मीटर रेत के लिए कुल 11 लाख 25 हजार रुपए ठेकेदार से वसूली के लिए प्रस्ताव अपर कलेक्टर जिला हरदा को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 5 लाख 62 हजार 500 रॉयल्टी के तथा 5 लाख 62 हजार 500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति के शामिल हैं।

Views Today: 2

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!