अनोखा तीर उज्जैन:-नानाखेड़ा पुलिस ने दूसरे के नाम से सिम लेकर उन्हें बेचने और सायबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें उज्जैन, नागदा देवास में रहने वाले युवकों सहित सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल से आए तीन अन्य युवक भी शामिल थे। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 13 एक्टिव सिम तथा 43 इनएक्टिव सिम बरामद की थी। शुक्रवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर सभी को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी हो गए।
टीआइ नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आठ दिन पूर्व पुलिस ने अक्षय पुत्र अजय तिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू इंदिरा नगर, नागझिरी तथा कन्नौद जिला देवास का रहने वाले सादिक खान को गिरफ्तार किया गया था। दोनों अन्य व्यक्तियों के नाम की मोबाइल सिम एक्टिवेट कर बेच रहे थे।
Views Today: 2
Total Views: 164