अनोखा तीर, हरदा। शहर के नवीन वार्डो समेत शहरी सीमा से लगे क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति पर ग्रहण लगा हुआ है। यहां बार-बार फाल्ट की वजह से लाइन ट्रीप मार रही है। जिसके चलते क्षेत्रीय किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि, डेयरी समेत अन्य कार्यो में उन्हें हर रोज पानी की जरूरत होती है। ऐसे में लाइन बंद हो जाने से परेशानी बढ़ना लाजमी है। यही कारण है कि कंपनी के मैदानी अमले को मोर्चा संभालना पड़ा। किसानों के साथ लाइनमेन ने मंगलवार को पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां-जहां भी फाल्ट की वजह नजर आई , उन्हें चिन्हित किया गया है। दरअसल, वार्ड क्रमांक 31 अंतर्गत आने वाले खेड़ीमेहमूदाबाद में बिजली के तार वृक्षों में समां चुके हैं। जिसके चलते फाल्ट की नौबत बन रही है। स्थिति यह है कि वृक्ष की टहनियों को तार से दूर करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। तब कहीं पूरे वर्षाकाल में निर्बाध बिजली आपूर्ति का रास्ता साफ होगा, अन्यथा क्षेत्र के लोगों को अंधेरे से दो-चार करने से इंकार नही सकते हैं।