अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में जारी लू एवं भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेशवासियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है एवं लू का प्रकोप बना हुआ है। उन्होने कहा है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं। डॉ. यादव ने कहा है कि जो लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें व पौधें, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है।
Views Today: 2
Total Views: 152