मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर शुभचिंतको ने मनाया जन्मदिन
भैरुंदा (नसरुल्लागंज)। समाज की सेवा और दीन दुखियों की सेवा ही मेरा नहीं बल्कि मेरे परिवार का मुख्य ध्येय है। इस मानव जीवन में यदि दीन दुखियों की सेवा कर ली तो वह भगवान की सेवा है। वैसे हमारा धर्म कहता है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। उक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता विशाल खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना एवं गरीबों को वस्त्रो का वितरण करने के उपरांत कही। खंडेलवाल का जन्मदिन उनके शुभचिंतको के द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र व उनके परिवार पर मां नर्मदा की असीम कृपा बनी हुई है। वह मां नर्मदा के सहारे ही अपना कर्म करने जुटे हुए हैं। आज के दौर में प्रत्येक मनुष्य को मानव सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस दुनिया में यदि किसी ने अपनी कड़ी मेहनत से गरीब परिवारों की मदद कर दी तो निश्चित ही उसका उद्धार होगा। खंडेलवाल ने कहा कि मानव की सेवा की अतिरिक्त हमें प्रकृति की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है। आने वाले समय में सभी लोगों के सहयोग से प्रकृति को संरक्षित करने के लिए भी वह अभियान चलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस दौरान कई शुभचिंतक मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 86