गूगल लोकेशन भेजकर करवाई थी लाखों रुपये की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

अनोखा तीर इंदौर:-हीरानगर पुलिस ने लाखों रुपये चुराने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी के बाद गोवा भाग गए थे। मुख्य आरोपी ने गूगल लोकेशन भेजकर चोरी करवाई थी।

पुलिस के मुताबिक, चोरी रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में कपड़ा व्यापारी के कार्यालय में हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई तो छोटी खजरानी के आदित्य उर्फ आदि का नाम सामने आया। आरोपी को पकड़ा तो बताया कि चोरी में दोस्त आकाश व उसके साथी शामिल थे। उसे पता था कि कार्यालय में लाखों रुपये रखे रहते हैं। गूगल लोकेशन भेजकर चोरों को भेजा और रुपये लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने आकाश व साथियों के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो गोवा की मिली। दो दिन पूर्व टीम गोवा पहुंची और बीच से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

मंत्री-विधायक के क्षेत्र में वाहन चोरी

 इंदौर  में मंत्री और विधायक के क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं हैं। चोर आसानी से वाहन चुराकर ले जा रहे हैं। नंदानगर में पांच से ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। परदेशीपुरा पुलिस ने शुक्रवार रात काला पीपल निवासी राजेंद्र राजपूत की शिकायत पर केस दर्ज किया। राजेंद्र नंदानगर गली नंबर तीन में किराए से रहता है। राजेंद्र ने दो वाहन चोरी होने की शिकायत की है।

बाईपास की कंपनियों में सूने घरों को निशाना बना रही बिजनौर की गैंग

तेजाजी नगर पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो बाईपास की कालोनियों में चोरी करते हैं। मूलत: बिजनौर (उप्र) के इन बदमाशों से लाखों रुपये का सोना और नकदी बरामद हुई है। आरोपित रेस्त्रां और सैलून की दुकानों पर काम करने की आड़ लेकर बाईपास पर ही रहते थे। तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों चोरी के तीन मामले दर्ज किए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार को महबूब खान, मोहम्मद रियाज और मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया। चोरों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा का माल चुराया है।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!