विधायक दोगने बने चुनाव प्रभारी

 

अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने की सक्रियता को दृष्टिगत रखते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली द्वारा उन्हे पंजाब राज्य के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। विदित हो कि पंजाब में आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव सम्पन्न होना है। इस हेतु हरदा विधायक डॉ. दोगने 25 मई से पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यामिनी गोमर के पक्ष में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे एवं मतदाओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर जीत दिलाने की अपील करेंगे। हरदा विधायक के प्रभारी नियुक्त होने पर टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, सुरेन्द्र जैन, लखनसिंह मौर्य, हिरालाल पटेल, सुभाष पटेल, रामदीन पटेल, आत्माराम पटेल, अरुण जायसवाल, भूपेश पटेल, शंकरसिंह सोलंकी, महेश पटेल, गोविन्द व्यास, सुरेन्द्र विश्नोई, संजय भायरे, गौरीशंकर शर्मा, राजेश पटेल, भागीरथ पटेल, राहुल पटेल, दीपक सारंण, अमर रोचलानी, अनिल सूरमा, राकेश सूरमा, संजय बिजगावने, आमीर पटेल, आनंद पटेल, राहुल जायसवाल, धर्मेन्द्र चौहान, अनिल विश्नोई, अजय राजपूत, संदीप सारंण, राघवेन्द्र पारे, महेश राठौर, दिनेश दुगाया, रूपेश जाट, धर्मेन्द्र शिन्दे सहित समस्त कांग्रेसजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हंै।

Views Today: 2

Total Views: 158

Leave a Reply

error: Content is protected !!