अनोखा तीर इंदौर:-डिजिटल अरेस्ट करके साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब शहर में साइबर अपराधियों ने एक चिकित्सक को डिजिटल हाउस अरेस्ट करके तीन लाख रुपये ठग लिए। शातिर अपराधियों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी बनकर चिकित्सक को बातों में उलझाया फिर ड्रग्स, मानव व अंग तस्करी में फंसाने की धमकी दी। रुपये मिलने तक आरोपितों ने चिकित्सक को 24 घंटे से ज्यादा डिजिटल हाउस अरेस्ट रखा। उठते-बैठते और सोते समय भी वीडियो काॅल पर रखा गया।
कोरियर कंपनी से आया था कॉल
अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, चिकित्सक के पास रविवार को कोरियर कंपनी से काॅल आया था। इसमें कहा था कि मुंबई से थाईलैंड जाने वाला पार्सल किन्हीं कारणों से रिटर्न हुआ है। इन्कार करने पर चिकित्सक से कहा कि पार्सल में पासपोर्ट और ड्रग्स हैं। काॅल ऑटो रिकार्डेड थी। चिकित्सक ने विकल्प चुना और कथित कंपनी के ग्राहक सेवा सर्विस अधिकारी से बात की।
Views Today: 2
Total Views: 78