EOW का कारनामा, 6 साल पूर्व ही जुटा ली थी अभय राठौर की संपत्तियों की जानकारी, बाद में दे दी क्लीन चिट

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर:-नगर निगम के निलंबित एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय सिंह राठौर ने घोटाले की राशि से रिश्तेदारों के नाम से करोड़ों की संपत्ति खरीदी, लेकिन आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने उस पर पर्दा डाल दिया। छह वर्ष पूर्व एक छापे के दौरान मिली अकूत संपत्ति का ब्योरा तो जुटा लिया, लेकिन जांच में क्लीन चीट दे डाली। जबकि ईओडब्ल्यू ने उसी वक्त फर्जी रसीदें व आय से अधिक संपत्ति पकड़ ली थी। इससे राठौर की ऊपर तक पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने क्लीन चिट ले ली।

नगर निगम में हुए सवा सौ करोड़ के ड्रेनेज घोटाले में गिरफ्तार अभय सिंह राठौर के ठिकानों पर आर्थिक अपराध ब्यूरो ने छह साल पूर्व छापा मारा था। ईओडब्ल्यू ने उस वक्त 15 बैंकों में 40 बैंक खाते, 16 करोड़ की प्रॉपर्टी और 19 करोड़ की जमीन का रिकाॅर्ड निकाला, जो उसने स्वजन और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थी। राठौर उस वक्त ड्रेनेज विभाग में पदस्थ था।

ईओडब्ल्यू के अफसरों को अभय के जीजा राकेश के घर से कोरी रसीदें हाथ लगीं, जिन्हें जांच में शामिल नहीं किया। जबकि इसके एक वर्ष पूर्व ही 400 करोड़ का टैंकर घोटाला हुआ था और राठौर जल यंत्रालय शाखा में भी पदस्थ रह चुका था। अफसरों ने राठौर को डराने के लिए नगर निगम को चिट्ठी तो लिखी, लेकिन कोरी रसीदों की जानकारी छुपा गए। करीब एक वर्ष चली जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने राठौर को क्लीन चिट देते हुए केस में खात्मा पेश कर दिया।

वर्ष 2017 में घोटाला और 2022 में हुआ भुगतान अभयसिंह राठौर के विरुद्ध 
दर्ज प्रकरणों में वर्ष 2017 में 
घोटाला करने का आरोप है। आरोपित ने वर्ष 2022 में इसका भुगतान करवाया है। पुलिस के मुताबिक राठौर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में भी फर्जीवाड़ा किया है।

रिश्तेदारों के नाम खरीदे मकान, प्लाट, खेती की जमीन और वाहन

    • अभय राठौर के नाम से स्कीम-78 में प्लाट- कीमत 10 लाख
    • अभय राठौर के घर से 15 लाख रुपये बरामद
    • अभय राठौर के घर से 30 लाख के आभूषण मिले
    • जयसिंह राठौर (पुत्र) के नाम से हरनावदा में तीन कृषि भूमि
    • संतोष सिंह (अभय का भाई) (आइडीए में टाइम कीपर) के नाम से गुलाब बाग कालोनी में प्लाट
    • संतोष सिंह के नाम से स्कीम-78 अरण्यनगर व स्कीम-134 में प्लाट
    • संतोष सिंह के नाम से स्कीम-114 (पार्ट-1) में 2 प्लान
    • संतोष सिंह के नाम से घोड़ीखुर्द झिरनिया व नरवर (उज्जैन) में कृषि भूमि
    • संतोष सिंह के नाम से लक्जरी कार व स्कूटर
    • संतोष सिंह के घर से पांच लाख 49 हजार 500 रुपये मिले
    • संतोष सिंह के घर व लाकर से छह लाख के आभूषण मिले
    • संतोष सिंह की पत्नी विजया के नाम से स्कीम-78 (अरण्यनगर) में प्लाट व नरवर (उज्जैन) में कृषि भूमि
    • अभय सिंह की मां सरला देवी के नाम पर स्कीम-114 में भूखंड
    • अभय सिंह की बहन माया सिंह के नाम पर गुलाब बाग कॉलोनी में मकान, रायकान सिटी में भूखंड, स्कीम-78 (स्लाइस-1) में दो मंजिला मकान व गुलाब बाग कॉलोनी में भूखंड
    • अभय सिंह के भानजे अमित सिंह तोमर के नाम से गुलाब बाग कालोनी में तीन मंजिला होस्टल-दुकान
    • अभयसिंह के भानजे अमित सिंह के नाम से स्कीम-114 में भूखंड
    • भानजे अमित सिंह की पत्नी पूनम सिंह के नाम से स्कीम-94 में तीन मंजिला मकान व नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी (सुखलिया) में भूखंड
    • अभयसिंह ने जीजा राकेश सिंह चौहान के नाम से स्कीम-78 में दो मंजिला मकान व टैंकर
    • अभय सिंह ने बहन शांतिसिंह के नाम से स्कीम-78 (अरण्यनगर) में भूखंड लिया
    • बहन शांति सिंह के नाम से अरण्यनगर (स्कीम-78) में भूखंड खरीदा
    • अभय सिंह ने भानजे भूपेंद्र सिंह चौहान के नाम से गुलाब बाग कालोनी में दो मंजिला मकान व गुलाब बाग कालोनी में रो हाउस बनाया
    • भानजे भूपेंद्र सिंह के नाम से पानी का टैंकर (एमपी 09 एचजी 8303) खरीदा
    • अभय सिंह ने भानजी प्रियंका सिंह के नाम स्कीम-78 (अरण्यनगर) में कोरहाउस खरीदा
    • अभय सिंह ने बखरिया हरदोई (उप्र) निवासी रिश्तेदार अशोक कुमार सिंह के नाम से स्कीम-94 में प्लाट खरीदा
    • बखरिया हरदोई (उप्र) निवासी रिश्तेदार अशोक कुमार सिंह के नाम से स्कीम-94 में भूखंड खरीदा
    • बखरिया हरदोई (उप्र) निवासी रिश्तेदार अशोक कुमार सिंह के नाम से भूखंड क्रमांक-डब्ल्यूए-09 खरीदा
    • रिश्तेदार राजवीर सिंह चौहान निवासी बखरिया हरदोई (उप्र) के नाम से स्कीम-94 में भूखंड खरीदा
    • रिश्तेदार रश्मि अरविंद कुमार रघुवंशी के नाम से नगलापंडितान मैनपुरी (उप्र) में कृषि भूमि खरीदी
    • रिश्तेदार अरविंद चौहान के नाम से स्कीम-78 (अरण्यनगर) में भूखंड
  • अभयसिंह राठौर ने स्वयं और स्वजन के नाम से 15 लाख 38 हजार रुपये की पॉलिसी खरीदी

Views Today: 6

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!