लूट की घटना का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

अनोखा तीर, देवास। पीपलरावां पुलिस ने लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि 5 मार्च 2024 को फरियादी हाफिज खां व अपने साथी शिवम भावसार के साथ अपनी बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 09 वीयू 7671 से सोनकच्छ मंडी मे गेहूं बेचकर वापस अपने घर लोटते समय ग्राम बालोन में कुशल मंत्री के खेत के पास मोड़ पर 2 अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोड पर मोटर सायकल आड़ी लगाकर बैठे थे एवं 1 अज्ञात व्यक्ति रोड पर डंडा लेकर रास्ता रोककर खड़ा था। अज्ञात व्यक्ति फरियादी एवं उसके साथी के साथ के डंडे से मारपीट कर की बुलेट लुटकर ले गए थे। उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना पीपलरवां निरीक्षक रंजना गोखले तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगणों को दी गई। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पीपलरांवा में अपराध क्रमांक 78/2024 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय द्वारा एएसपी देवास व एसडीओपी सोनकच्छ के निर्देशन में लूट की वारदात की रोकथाम तथा माल मुल्जिम की पतारसी के लिए 3 विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों को समय-समय पर ब्रीफ किया गया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गए। मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिये के अनुसार आरोपी धरम उर्फ धर्मेन्द्र पिता हरिसिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी सम्मसखेड़ी थाना पीपलरांवा को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी से फरियादी की लूटी गई बुलेट मोटर सायकल कीमती लगभग 95 हजार रुपए जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रंजना गोखले थाना प्रभारी पीपलरांवा, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र परमार चौकी प्रभारी बालोन, राकेश चौहान चौकी प्रभारी चोबाराधीरा, सहायक उपनिरीक्षक हरिशंकर गौदार, प्रधान आरक्षक संतोष नवरंग, शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान सायबर सेल, आरक्षक सतीश भगत, मनोज गुर्जर, कपिल, अनिरुद्द, सतीश दक्षिणी, रविन्द्र, दीपक, तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्य विशाल राठौर का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Views Today: 2

Total Views: 138

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!