गर्मी से बचाने घरों में भगवान के लिए बनाई खस की झोपड़ी

schol-ad-1

अनोखा तीर, सोडलपुर। एक ओर जहां गर्मी अपने पूरे शबाब पर है, जिससे हर आदमी बचने के लिए  एसी कूलर पंखों का सहारा ले रहा है, तो वहीं दूसरी और भगवान भी इस तेज गर्मी से बचने के लिए भक्त को कुछ नया करने का कह रहे हैं। जिसके चलते भक्त भी अपने घरों में विराजमान भगवान लड्डू गोपाल की मूर्तियों को खस से बनी हुई झोपड़ियों में बैठाकर  पंप के माध्यम से पानी से ठंडा कर उन्हें गर्मी से बचा रहे हैं। भक्त पदमा मोहता, गीतिका लाहोटी, योगिता राठी, राखी साबू ने अपने-अपने भगवान के लिए खस से बनी झोपड़ियां तैयार की हैं।

Views Today: 40

Total Views: 1854

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!