किसान आंदोलन का असर: मालवा और अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदला, ये ट्रेनें होगी प्रभावित

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर:-अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर लंबे समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है। जिसके चलते हर दिन दर्जनों ट्रेन को अपना रूट बदलना पड़ रहा है। इन ट्रेन में इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली मालवा और अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।

करीब महीने भर से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। इधर मालवा एक्सप्रेस को जाखल-धूरी-लुधियाना स्टेशन होकर रवाना किया जा रहा है। इसी तरह अमृतसर एक्सप्रेस को सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर रवाना किया जा रहा है। इसी तरह रतलाम मंडल से इस रूट से होकर होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

शनिवार को ऐसा रहा रूट

रतलाम मंडल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर रवाना हुई। बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल रवाना हुई।

ये रहेगा रूट

इसी तरह रविवार को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला रवाना होगी। रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर चलेगी। रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली जामनगर एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी। अमृतसर से चलने वाली अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी। बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल वाया जाखल-धूरी- लुधियाना चलेगी।

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!