अनोखा तीर, हंडिया। हरदा जिले की हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रूपए की लागत से लगाई गई सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर पैनल पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारी और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि हंडिया क्षेत्र में विद्युत समस्या पिछले कई महीनो से चल रही है, जिसके कारण हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन परेशानी हो रही है। शासन-प्रशासन द्वारा बड़ा जनरेटर लगाए जाने के संबंध में ग्रामीणजनों द्वारा बार-बार मांग की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल लगवाए गए थे। मगर कंपनी द्वारा सोलर पैनल लगाए जाने के कुछ महीने बाद ही सोलर पैनल शोपीस बनकर भवन के ऊपर खड़े हुए हैं। न तो कंपनी द्वारा इस तरफ़ ध्यान दिया जा रहा है। जिससे चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती महिलाओं, मरीजों व बिजली से चलने वाले उपकरणों की समस्या भी खड़ी है। बीएमओ डॉक्टर शैलजा महाजन ने इस संबंध में कंपनी को सोलर पैनल उपकरण दुरुस्त करने के संबंध में आवेदन दिया है।