गोदड़ी में हुआ विशाल जम्मा जागरण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, करताना। ग्राम गोदड़ी में शुक्रवार को बाबा रामदेव महाराज का विशाल जम्मा जागरण का आयोजन किया गया। आयोजक केवलराम सांखला ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव महाराज का विशाल जम्मा जागरण का आयोजन किया गया। जम्मा जागरण में राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका पिंकी गेहलोत एवं सिहोर के कमलेश पटेल ने देर रात तक बाबा के सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा रामदेव महाराज के विशाल जम्मा जागरण में भजन सुनने के लिए गांव सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। भजन संध्या के उपरांत बाबा की आरती ओर प्रसादी का वितरण किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!