अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय हरदा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत हैंडबॉल खेल का प्रशिक्षण शिविर संचालित है। हैंडवाल कोच विकास पांडे एवं गौतम विश्वकर्मा के द्वारा आज खिलाड़ियों को विशेष हैंडबॉल की कौशल बाल थ्रो, पासिंग एवं कैचिंग करना सिखाया गया। ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि हैंडबॉल टीम एक ऐसा खेल है, जिसमें जब टीम संयुक्त रूप से किसी प्रतियोगिता में खेलती है, तब एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को बाल पास करते हुए, हाथ में होल्ड कर पोल में शूट करने की कोशिश करता है, जिससे विपरीत टीम को परस्त कर सके। हैंडबॉल खेल विभागीय खेल प्रशिक्षक विकास पांडे के द्वारा वर्ष भर नि:शुल्क 30 से 40 मिनी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओ को नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है। खिलाड़ियों को पूरे साल खेल सामग्री प्रदान की जाती है। किंतु ग्रीष्मकालीन शिविर में 1 माह तक विशेष खेल कौशल सिखाया जाता है। जिससे स्कूल के अवकाश होने पर बच्चे अपने समय का सदुपयोग कर दैनिक दिनचर्या में व्यवस्थित रहे। खेल विभाग के संरक्षण में हैंडबॉल में ऋषि परसाई, करन लोंगरे, आयुष राजपुत, बालिका में दुर्गा केवट ने खेलो इंडिया में हरदा जिले का प्रतिनिधित्व किया है।