हंडिया में बलाही समाज की बैठक आज

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बलाही समाज की निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 19 मई को आयोजित होगी, जो कि सुबह 11 बजे हंडिया स्थित बलाही समाज की धर्मशाला में रखी है। बैठक में पिछले महिने संपन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। समिति से जुड़े अधिवक्ता सुखराम बामने ने बताया कि हंडिया में नर्मदा तट स्थित समाजिक धर्मशाला में विगत 18 अप्रैल को निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में 21 जोड़ों का विवाह समाज की रीति-रिवाज अनुरूप कराया गया। जिसमें समाजिक जनों का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हुआ। समिति के अध्यक्ष कैलाश हिरे ने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम समाज के दानदाताओं ने सम्मेलन में बढ-चढकर सहयोग प्रदान किया गया। इसी कड़ी में समिति के कोषाध्यक्ष सम्मेलन के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। अध्यक्ष श्री हिरे, सचिव सुरेश साकले एवं कोषाध्यक्ष आत्माराम साठे ने समाज के लोगों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।

Views Today: 2

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!