अनोखा तीर नागदा जंक्शन:-ग्रासिम उद्योग की स्टाफ कालोनी में हुई 20 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया। मंडी थाना सहित रतलाम व पिपलियामंडी में हुई चोरी का तरीका एक जैसा होने से चारों थाने की पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शहर में पुराने बस स्टैंड के पास गली में सूने मकान में हुई 30 लाख रु. की चोरी के बाद ग्रासिम उद्योग की सुरक्षित स्टाफ कालोनी में तीन सूने मकानों में हुई लगभग 20 लाख रु. की चोरी ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया। 30 लाख रु. की चोरी में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से तीन आरोपितों की पहचान कर ली है। आरोपितों की लोकेशन राजस्थान के प्रतापगढ़ व उसके आसपास गांव की आ रही है।
इस क्षेत्र में आरोपितों को पकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं है। बिरलाग्राम में हुई चोरी में भी तीन आरोपित दिखाई दे रहे हैं। गवर्नमेंट कालोनी टटावत मैरिज गार्डन तक के सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपित दिख रहे हैं। बायपास मार्ग पर पहुंचने के बाद आरोपितों ने मोबाइल पर चर्चा की। इसकी लोकेशन भी ट्रेस हो रही है।
गांव उमरना तक आरोपित दिखाई दे रहे हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि आरोपित रतलाम की ओर गए हैं। ऐसे ही रतलाम के शास्त्री नगर में व पिपलियामंडी में भी हुई चोरी का तरीका एक जैसा है। पुलिस चारों थाने में हुई घटनाओं के फुटेज व मोबाइल लोकेशन आपस में ट्रेस कर रही है।
कुछ तथ्य ऐसे मिले हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि चारों स्थानों पर चोरी एक ही गैंग द्वारा की गई है। चारों थानों की पुलिस मिलकर आरोपितों तक पहुंचने की योजना बना रही है। जल्द ही पुलिस आरोपित तक पहुंचने का दावा कर रही है।
बीती रात भी चोरों ने प्रकाश नगर में किया हाथ साफ
बड़ी चोरी तो ठीक छोटे चोर भी शहर में सक्रिय हो गए हैं। बीती रात प्रकाशनगर गली नंबर 2 में गणेश शर्मा अपने परिवार के साथ आधे घंटे कहीं मिलने गए थे, इतने में चोर घर का ताला तोड़ 17 हजार रु. नकद व एक चांदी की पायजेब ले गए। ऐसे ही महात्मा गांधी मार्ग पर दो दिन पूर्व सामान ले रहे किसान के झोले में रखे 70 हजार रुपये अज्ञात आरोपित लेकर चंपत हो गया। दोनों मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।