मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देकर ठगी कर रहे जालसाज

 

अनोखा तीर, सिवनी मालवा। ठगी करने के लिए जालसाज हर रोज नए तरीके ले आते हैं। तमिलनाडु चेन्नई की क्राइम ब्रांच ने सिवनी मालवा से एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो सिम बंद करने या उनका मोबाइल कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने या फिर मोबाइल नंबर गलत गतिविधियों में इस्तेमाल होने के नाम पर धमकी देकर ठगी करते हैं। तमिलनाडु के जिला ताम्बरम की क्राइम ब्रांच में सुरेश कुमार पिता मुथु पिल्लई ने एक धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपियों ने मोबाइल नंबर गलत गतिविधियों में लिप्त होने के चलते सिम बंद करने की धमकी देकर उनसे 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। जब चेन्नई के जिला ताम्बरम क्राइम ब्रांच ने जांच की तो 2 आरोपियों का सिवनी मालवा के ग्राम बाबरी का होना पाया। जिस पर टीम ने सिवनी मालवा पुलिस को साथ लेते हुए आरोपी की लोकेशन के आधार पर सिवनी मालवा में उस समय दबोच लिया। जब वह अपने दोस्त के साथ बाइक से हाट बजार के आसपास घूम रहा था। सिवनी मालवा थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि चेन्नई के ताम्बरम जिले की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिवनी मालवा पहुंची थी और एक आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष यदुवंशी है। आशीष बेरोजगारों को मुंबई, महाराष्ट्र और जयपुर, राजस्थान में नौकरी लगवाने के नाम पर वहां भिजवाता था, उनके बैंक खाते खुलवाता था और फिर उन खातों से लेन देन करता था। गिरोह का मास्टर माइंड मनीष सोम सिंह है जो अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मामले को लेकर न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साहंगी दुग्गल मजिस्ट्रेट सिवनी मालवा की कोर्ट में आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया। जहां से उसे दूसरे स्टेट में चेन्नई भेजा गया।

Views Today: 6

Total Views: 212

Leave a Reply

error: Content is protected !!