युवक के पेट में घुसे कांच के टुकड़े

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। खातेगांव के डाकबंगला मैदान के पास शुक्रवार सुबह एक युवक बियर की बोतल शर्ट के अंदर रखकर ले जा रहा था। इस दौरान बोतल फट गई। कांच के टुकड़े पेट में घुसने से युवक घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग युवक को पास के ही एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने पुलिस केस बताकर वहां मौजूद लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हरदा रेफर कर दिया गया है। युवक का नाम शुभम पिता रामकृष्ण उम्र 30 वर्ष है। डॉक्टर ने बताया कि यह केस रोड ट्राफिक का है। युवक के पेट के नीचे बाएं तरफ बियर की बोतल के कांच के टुकड़े लगे थे। तत्काल युवक का प्राथमिक उपचार और टांके लगाकर उसे हरदा रेफर किया गया है। सोनोग्राफी और सिटी स्कैन होने के बाद पता लगेगा कि युवक को कोई अंदुरूनी चोट आई है या नहीं।

Views Today: 4

Total Views: 90

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!