पीले चावल देकर वोटिंग के लिए किया जाएगा आमंत्रित, सभी मतदान केंद्रों पर आयोग चलाएगा अभियान

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:-प्रदेश में अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग रविवार को सभी 18 हजार सात मतदान केंद्रों पर चलें बूथ की ओर अभियान चलाएगा। इसे एक उत्सव का स्वरूप दिया जाएगा। इसमें पीले चावल मतदाताओं को देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा

नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता वाहनों और ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर मतदान की तिथि, समय तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सोमवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों के लिए चौथे और अंतिम चरण में मतदान होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग प्रयासरत है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ लोकसभा सीटों पर कुल निर्वाचकों में से 75.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

इस बार प्रयास यह है कि यहां 80 प्रतिशत तक मतदान हो। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वे सभी विभागों के समन्वय से चलें बूथ की ओर अभियान को गंभीरता के साथ चलाएं। मतदान के एक दिन पहले यानी 12 मई रविवार को प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में रैली की जाए, जिससे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। मतदाता पर्ची एवं वोटर गाइड का वितरण कराया जाए ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी न हो।

महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान दें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले दो चरणों के मत प्रतिशत से यह स्पष्ट है कि महिला मतदाता प्रतिशत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करें।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

error: Content is protected !!