अनोखा तीर, हरदा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय हरदा एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा व्यवहार न्यायालय टिमरनी जिला हरदा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ श्रीमती तृप्ति शर्मा, गोपेश गर्ग, सचिव जिला विधिक सेवा प्रािधकरण हरदा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
लोक अदालत के लिए जिले में कुल 14 खण्डपीठ बनाई थी, जिसमें से 13 खण्डपीठ न्यायालयों की, 01 खण्डपीठ उपभोक्ता फोरम की की बनाई गई है। न्यायालय की खण्डपीठों में न्यायालयों के कुल 1867 पेंडिग प्रकरणों को तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में 5384 प्रकरणों को लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया था। न्यायालयों के रखे गए 65 पेंिडग प्रकरणों में मोटर दुर्घटना दावा के 6 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 13 लाख 10 हजार रुपए के अवार्ड पारित हुए। इसी प्रकार कुल 132 आपराधिक शमनीय प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा धारा 138 एनआईएक्ट के 79 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 2 करोड़ 24 लाख 48 हजार 984 रुपए की समझौता राशि के आदेश पारित हुए। सिविल प्रकरणों में 19 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनमें 37 लाख 85 हजार 424 के आदेश अवार्ड पारित हुए। विद्युत अधिनियम के 7 प्रकरण का निराकरण हुआ तथा 42 हजार रुपए की राशि का अवार्ड पारित हुआ। इसी प्रकार 10 वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं वर्षो से अलग रह रहे परिवार एक लोक अदालत के माध्यम से एक हुए। प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में बैंकों के 06 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 5 लाख 34 हजार 100 के अवार्ड पारित हुए। इसी प्रकार नगर पालिका नगर परिषद के जलकर के 27 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि 1 लाख 48 हजार 603 की राशि जमा हुई एवं सम्पत्ती कर के 16 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें राशि 1 लाख 99 हजार 511 की राशि जमा हुई। इसी प्रकार विद्युत विभाग के 72 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि 2 लाख 73 हजार रुपए समझौता राशि के रूप में वसूल हुए। लोक अदालत में कुल 408 प्रकरणो का निराकरण हुआ एवं 3 तीन करोड़ 3 लाख 33 हजार 891 रुपए के अवार्ड आदेश पारित हुए तथा नेशनल लोक अदालत में 795 व्यक्ति लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा, गोपेश गर्ग, जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तथा एवं शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा, श्रीमती संगीता यादव, विशेष न्यायाधीश प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत हरदा रोहित सिंह तृतीय अपर सत्र जिला न्यायाधीश तथा राजेश यादव, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरदा, केके वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट हरदा, मोहित कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठखण्ड हरदा एवं श्रीमती चेतना रूसिया, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं संजीव रहांगडाले, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं प्रेमदीप शाह, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा, प्रशिक्षु न्यायाधीश सृष्टि साहू एवं काजल पटेल, जिला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी, जिला अधिवक्ता संघ हरदा के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी तथा पक्षकारगण उपस्थित थे
Views Today: 2
Total Views: 72