अनोखा तीर, खातेगांव। स्थानीय पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार कर 9 मोटर साइकिल जप्त की है। खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि वाहन चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र में भी विगत कुछ समय मे हुई मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को ट्रेस करने के लिए एएसपी ग्रामीण कन्नौद आकाश भूरिया, केतन अडलक एसडीओपी कन्नौद के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर एक टीम गठीत की गई जो अज्ञात वाहन चोरों की लगातार तलाश पतारसी कर रही थी, उक्त टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगारचोली थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर का रहने वाला ताहिर पिता नोशाद खान जाति मेवाती जिसकी रिस्तेदारी चुना भट्टी खातेगांव में है जो खातेगांव आता जाता रहता है। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम को सिंगारचोली रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा ताहिर पिता नोशाद खान को उसके सिंगारचोली स्थित निवास से अभिरक्षा मे लिया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी गब्बर उर्फ आसिफ पिता भूरा खान उम्र 24 साल निवासी सिंगारचोली के साथ खातेगांव एवं अन्य स्थानों पर मोटरसाईकिल चोरी की घटना करना बताया। ताहिर खान के साथी गब्बर उर्फ आसिफ को भी पुलिस टीम द्वारा सिंगारचोली से अभिरक्षा मे लिया गया। दोनों से अगल-अगल पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके द्वारा जो मोटरसाईकिल चोरी की गई है इनमें से कुछ मोटर साइकिल शफिक मेकेनिक निवासी अतवास थाना सतवास को भी दी गई है। उक्त दोनों आरोपियों की निशादेही से शफिक निवासी अतवास को गिरफ्तार किया गया। शफिक ने पूछताछ में तीन मोटरसाईकिल शाकिर निवासी अतवास को देना बताया उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 9 मोटरसाईकिल किमती करीब 6 लाख रुपए की विधिवत रूप से जप्त की गई है। अन्य प्रकरणों में भी उक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाहीं में निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरीक्षक अजय डोड, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक यतीश तिवारी, गजेन्द्र राजपूत, ओम प्रकाश पाटील, रविन्द्र तोमर, आरक्षक सुमित, मनमोहन एवं एसएएफ आरक्षक आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही। जिनको पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
Views Today: 2
Total Views: 52