अनोखा तीर, हरदा। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दिन हरदा के पूर्व विधायक कमल पटेल अपने पोते को साथ ले जाकर उसके हाथों से मतदान किया गया, जो कि उनके द्वारा ही अपनी फेसबुक पर पुष्टि की एवं अपने फेसबुक अकाउंट से ही मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर मतदान मशीन के साथ में अपने पोते एवं स्वयं की फोटो को फेसबुक पर शेयर किया गया है। उपरोक्त कार्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
जिसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल एवं संजय जैन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाने की मांग की है। मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने के कारण बूथ पर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस कृत्य में शामिल पाए जाते हैं। ओम पटेल ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भी उचित कार्यवाही की मांग की है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं का पुर्नावृत्ति न हो।
Views Today: 4
Total Views: 94