नाबालिग से बलात्कार करने वाले फूफा को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा

 

अनोखा तीर, हरदा। सिराली थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिग पीड़िता ने 9 मई को पुलिस थाने पहुंचकर अपने फूफा के विरुद्ध डरा-धमकाकर बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी फूफा प्रहलाद धुर्वे निवासी विक्रमपुर कला के विरुद्ध धारा ३७६-२ पास्को एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस अधीक्ष अभिनव चौकसे के निर्देशन पर सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार के नेतृत्व में गठित टीम ने २४ घंटे के अंदर आरोपी प्रहलाद धुर्वे को रामपुरा पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा।

महाराष्ट्र से पकड़ाया बलात्कार का आरोपी

सिराली थाना अंतर्गत एक ग्राम में 30 अपै्रल को शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश कोरकू ग्राम मुंडासेल ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर औरंगाबाद भगा ले गया था। नाबालिग के पिता के रिपोर्ट पर पुलिस ने ३६६, ३७६-२ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!