इंदौर में पिछली बार के 69 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पाना होगा चुनौती

अनोखा तीर भोपाल:-मालवा-निमाड़ अंचल में 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम 69.31 प्रतिशत मतदान इंदौर लोकसभा क्षेत्र में हुआ था। इस बार इतना पहुंचना भी चुनौती भरा है। कारण, यहां के राजनीतिक समीकरण पिछली बार से बहुत बदले हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में जाने के बाद चुनाव एकतरफा होने की वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि मतदाताओं की मतदान को लेकर रुचि कम रह सकती है। इस स्थिति को भांपते हुए भाजपा सतर्कता बरत रही है।

कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में जाने के बाद चुनाव एकतरफा होने की वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि मतदाताओं की मतदान को लेकर रुचि कम रह सकती है। इस स्थिति को भांपते हुए भाजपा सतर्कता बरत रही है।

यहां 2014 में कुल निर्वाचकों में से 62.26 और 2019 के चुनाव में 69.31 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। चूंकि इस बार कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि मतदान प्रभावित हो सकता है।

भाजपा इस स्थिति को देखते हुए मतदान को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। मतदान के लिए मतदाताओं को घर से निकालने पन्ना और अर्द्ध पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है तो मंडल स्तर पर बैठक करके कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है।

सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए कहा गया है तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदान केंद्र स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाएं।

हर घर, हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचे कि 13 मई को सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। मतदाताओं को वोट डालने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए स्थानीय दल गठित कर काम किया जाए। मतदान के दिन भी इस दल का सहयोग लेकर लोगों को मतदान के लिए बुलाएं।

मतदाता पर्ची के वितरण पर ध्यान दें। कोई भी मतदाता ऐसे न रहे, जिसे पर्ची न मिली हो। साथ ही मतदाताओं को यह भी बताएं कि मतदाता पर्ची ही मतदान के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके साथ में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक पहचान दस्तावेज भी मतदान के लिए केंद्र पर ले जाना होगा।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!