विकास पवार बड़वाह – लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार घर घर जाकर 85 वर्ष के बुजुर्गो के मतदान करवाने की पहल इस वर्ष पूरे देश में की गई है ।जिसके मद्देनजर खंडवा लोकसभा के बड़वाह शहर में बुधवार सुबह करीब 12 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के मार्गदर्शक सौभाग्य चंद सुराणा ने अपने निजी निवास पर गुप्त मतदान किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा की आज मेरी उम्र 87 साल की हो चुकी है और मेने 18 साल की उम्र से कभी मतदान करने में चुकी नही की ।आज मुझे इस बात की खुशी है की इतनी उम्र में भी मेरे द्वारा पुनः देश को अच्छा प्रधानमंत्री मिले इस उद्देश्य के साथ मेने मतदान किया ।
मेने राष्टीय हित और देश में सशक्त प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेरा मतदान किया है।इस दौरान उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी 13 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की ।उल्लेखनीय है की चुनाव आयोग के आदेश अनुसार बड़वाह ब्लाक में 12 दल घटित कर 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओ से मतदान करवाने की प्रकिया सुबह 8 बजे शुरू की ।इस दौरान मतदान टीम सदस्य राकेश राठोड़ ने बताया की घर घर मतदान करवाने को लेकर बड़वाह क्षेत्र में कुल 12 टीम भ्रमण कर रही है ।
हमारे पास रूट क्रमांक चार में 14 मतदाता थे ।जिसमे अभी तक 12 मतदाताओं ने मतदान किया है। जबकि पूरे बड़वाह विधानसभा में कुल 174 मतदाता है ।जिसमे 138 मतदाता 85 वर्ष से ऊपर के है ।वही 36 मतदाता पीडब्लू डी के है। उल्लेखनीय है की विधानसभा चुनाव 2023 में भी घर घर जाकर मतदान करवाने की प्रकिया की गई थी ।उस समय केवल 80 वर्षीय मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी ।जिसके बाद इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 85 वर्षीय मतदाताओं के मतदान के लिए घर घर जाकर मतदान करवाए गए ।
Views Today: 2
Total Views: 30