अनोखा तीर, मसनगांव। गांव के बांके परिवार द्वारा मां की स्मृति में 24 हजार की राशि दान दी गई है। जिसमें 11 हजार राधा कृष्ण मंदिर समिति को, 21०० हनुमान मंदिर समिति, 2100 मां रेवाश्रम आश्रम हंडिया 2100 निंबार्क तीर्थ, 2100 श्रीजी धाम बरसाना, 2100 बर्तन समिति तथा 2100 चारुवा गौशाला को प्रदान किए। वहीं परिवार के द्वारा 1 लाख 51 हजार की राशि ग्राम में गुर्जर मांगलिक भवन निर्माण के लिए दान दी। उक्त राशि परिवार के रामकृष्ण बांके बालकृष्ण बांके एवं श्याम बांके के द्वारा प्रदान की गई।
Views Today: 2
Total Views: 42