यह चुनाव संविधान बचाने का, हम जातिगत जनगणना करेंगे, आरक्षण की बढ़ाएंगे सीमा।
खरगोन (मनीष मडाहर) – जिले के सेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने राहुल गांधी पहुंचे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि जनता से सवाल पूछना चाहता हूं कि आपको चायवाला चाहिए या न्याय वाला चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं मेरे बब्बर शेर। ये चुनाव आरक्षण और संविधान को बचाने का चुनाव है। जो भी आपको मिला है, वो संविधान ने दिया है। मोदीजी ने मन बना लिया है कि वो इसको खत्म करना चाहते हैं। अगर संविधान खत्म हो गया, तो आपका सब छिन जाएगा। हिंदुस्तान पर 20-25 लोग का राज होगा। जिनकी आंख आपने जंगल, जमीन और जल पर है। ये चाहते हैं कि ये ची़जें आपसे छीन लिया जाए और इनको सौंप दिया जाए। ये पीएम मोदी के मित्र हैं। अदानी का नाम सुना है न, उनको ये आपकी जमीन, जल, जंगल को देना चाहते हैं। मैं कहता हूं कि बीते 10 सालों में मोदी ने आपको बेरोजगारी दी, यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं। आपका कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन 20-22 लोगों को 16 लाख करोड़ का पैसा माफ कर दिया। मगर किसानों का, गरीबों का कर्जा माफ नहीं करते। हम आपको आदिवासी कहते हैं यानी हिंदुस्तान के पहले और असली मालिक। कांग्रेस ने आपके लिए काम किया है। पैसा कानून, जमीन अधिग्रहण कानून लाए। अब हम क्रांतिकारी योजना आपके लिए लाए हैं। जो किसी भी सरकार ने पहले नहीं की। किसी ने सोचा भी नहीं। सारे गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुनेंग। अगली इंडिया गठबंधन सरकार साल के एक लाख रुपये डालने जा रही है। महीने के 8500 रुपये। सीधी आपके बैंक अकाउंट में। आप सोचिए एक लाख से आपकी जिंदगी बदल जाएगी। मोदी ने कुछ लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों को लखपति बनाने जा रहे हैं। ये पैसा आपको तब तक मिलेंगे, जब तक आप गरीबी रेखा से ऊपर नही उठ जाते।
राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है। संविधान को भाजपा- आरएसएस खत्म करना चाहते हैं। भाजपा 400 की पार की बात करती है, लेकिन वे 150 पार भी नहीं पहुंचेंगे। आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिसे जितना आरक्षण चाहिए उन्हें दिया जाएगा।
आदिवासी, दलितों और पिछड़ों की कोई भागीदारी नहीं है। हम इसे बदलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में आपके लोग हो। इसके लिए हम जातिगत जनगणना करने जा रहे हैं। ये क्रांतिकारी काम है, इससे भारत की राजनीति बदलने जा रहे हैं।
हम करोड़ो लखपति बनाने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना में कर गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी। उसमें से एक महिला चुनी जाएगी और उस महिला के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये डालेंगे। यह राशि उस दिन डाली जाएगी जब तक परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता।
Views Today: 2
Total Views: 64